धर्मशालाए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न संकाय व कोर्सों के प्रवेश लेने के लिए करीब चार हजार छात्रों ने आवेदन किया है। कॉलेज में विभिन्न संकायों की करीब 2105 सीटें हैं, जिनके लिए कुल 3952 आवेदन किया है। बड़ी बात ये है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और छात्रों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही आवेदन करना था। वहीं ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते भी इस वर्ष धर्मशाला कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों का रुझान कम नहीं हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले वर्ष करीब 3300 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष के लिए 1546 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा बीए प्रथम वर्ष के लिए 1183 और बीकॉम के लिए 499 आवेदन आए हैं। इसके अलावा सेल्फ-फाइनेंसिंग कोर्सेज में बी-वॉक में 65, बीबीए के लिए 229, बीसीए में 265, बायोटेक के लिए 57 , पीजीडीसीए के लिए 08 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अगर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा दाखिले की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया नहीं जाता है तो मेरिट के आधार पर चुने गए अभ्यार्थियों की सूची बहुत शीघ्र ही कॉलेज वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी और चुने गए विद्यार्थियों को फीस जमा करने के लिए सूचित कर दिया जाएगा। सीटें खाली रहने की स्थिति में दूसरी मेरिट सूची शीघ्र बनाई जाएगी।
