स्कूल शिक्षा बोर्ड को मिलेगा पूरा सहयाेग- शिक्षा मंत्री

बोर्ड अध्यक्ष ने नए शिक्षा मंत्री से की शिष्टाचार भेंट

शिमला, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने शिमला में प्रदेश के नए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट करते हुए बोर्ड की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया । इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष ने पूर्व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के कार्यकाल में बोर्ड की उपलब्धियों और कार्यो कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में बोर्ड ने सभी सावधानियां और औपचारिकताओं को अपनाते हुए परीक्षा संचालन, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर परिणाम घोषित कर भारत देश में पहला स्थान पाया है। वहीं बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व की विद्यार्थियों को उनके घर द्वार तक पाठ्य पुस्तकें पहुंचाई है।

इस दौरान नए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी स्कूल शिक्षा बोर्ड छात्र हित में तत्परता और पारदर्शिता से कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि समय समय पर बोर्ड की सरकार का सहयोग मिलता रहेगा। वहीं 5 अगस्त को शिक्षा मंत्री वीडियाें कांफ्रेसिंग के माध्यम से बोर्ड अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे और बोर्ड की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

Leave a Reply