शिमला, किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकाॅगपिओं में होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। अब कोरोना संक्रमित उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के स्थान पर किन्नौर जिला में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेत नरेंद्र बरागटा करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। कार्यक्रम में अब नरेंद्र बरागटा तिरंगा फहराएंगे।