मॉस्को, एजेंसी, कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए विश्च भर के देशों में तैयार की जारी वैक्सीन को रूस ने बनाने में सफलता हासिल कर ली है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने कोरोना की पहली वैक्सीन बनाने की भी पुष्टि की है। ब्लादीमिर पुतिन ने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की रूस ने सबसे पहले तैयार कर लिया है। वहीं वैक्सीन की पहली डोज जिन लोगों को दी गई है। उसमें उनकी बेटी भी शामिल है। वहीं इस वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर इसका पंजीकरण भी करवा दिया गया है।
मंगलवार को आयोजित एक बैठक में जानकारी देते हुए ब्लादीमिर पुतिन ने कहा कि सभी परीक्षणों में यह वैक्सीन प्रभावशाली साबित हुई है और यह कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी विकसित करने में भी कारगार साबित हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियों में एक को इस वैक्सीन को डोज दिया गया है। वह ठीक और उसके इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। रूस के अधिकारियों को माने तो इस वैक्सीन को सबसे पहले मेडिकल वर्कर, शिक्षकों, कोरोना योद्धाओं समेत उन लोगों को लगाया जाएगा जिन्हें संक्रमण का अधिक डर है।
रूस के रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर गामालेया रिसर्च संस्थान ने मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है। इसके अलावा विश्व के कई देशों में तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन को मानप परीक्षण चल रहा है। जो कभी भी वैक्सीन बनाने की घोषणा कर सकते है। इसके अलावा भारत में भारत बायोटेक के माध्यम से भी कोरोना वैक्सीन को तैयार करने पर काम चल रहा है।