मंडी, चंडीगढ़-मनाली एनएच पर शुक्रवार सुबह करीब सांढे पांचवे हणोगी माता मंदिर के पास पहाड़ से बड़ी बड़ी चट्टानें गिरने दो वाहन चालक की मौक पर ही मौत हो गई। और अन्य कई लोग गंंभीर घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कुल्लू से सब्जी की खेफ लेकर आ रहे जीप और ट्रक चालक ने जैसे ही उन्होंने हणोगी मंदिर के बाहर माथा टेकने के लिए वाहन खड़े किए ही थे कि अचानक पहाड़ से मलबा और चट्टानें अा गिरी। इस दौरान उन्हें अपने वाहनों से निकलने का मौका नहीं मिल पाया। वहीं अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना में जीप और ट्रक चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायलों को मंडी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। हादसे के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था । बाद में प्रशासन द्वारा करीब तीन घंटों के बाद मार्ग को वाहलनों के बहाल कर दिया गया।

वहीं ट्रक चालक का शव को बड़ी मुश्कत के बाद करीब दो घंटे के बाद निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना औट की टीम मौक पर पहुंची है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने हणोगी माता मंदिर के पास एनएच पर चट्टानेें गिरने से दो चालकों की मौत की पुष्टि की है।
घटना में मृतक ट्रक चालक 27 वर्षीय अमृतपाल पुत्र कलविंद्र सिंह गांव ढमाई तहसील गढ़शकर पंजाब का रहने वाला है वहीं मृतक जीप चालक गुरमुख सिंह पुत्र बीरवल गावं समरखुर्द डाकखाना सुमर कला तहसील बगाणा जिला उना का है। इसके अलावा घायल मुनीष कुमार पुत्र राधेश्याम राजा का तालाब रशिमा वाराणसी व सुशील कुमार पुत्र चौहट्टी राम, जौनपुर गोपीपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश को रहने वाला है।
