धर्मशाला, वन, युवा एवं खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को स्कूल नर्सरी कार्यक्रम को लेकर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई तथा इस कार्यक्रम के सुचारू कार्यान्वयन के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल नर्सरी कार्यक्रम भी आरंभ किया जा रहा है इसमें स्कूल में ही बच्चों द्वारा पौधों की नर्सरी तैयार की जाएगी इसके पश्चात नर्सरी में तैयार पौध को बच्चे अपने अपने घरों के आसपास रोपित करेंगे और इन पौधों का संरक्षण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में विद्यार्थी वन मित्र योजना भी आरंभ की गई है जिसके तहत राज्य के 374 स्कूलों के बच्चों द्वारा 2900 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया गया है तथा इन पौधों की देखभाल भी की जा रही है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा सुरेश सोनी भी उपस्थित रहे।