गगल में विवाहिता से गैंगरेप, सलोल के जंगल और मैक्लोडगंज भी ले गए शातिर

कांगड़ा, पुलिस थाना गगल के तहत एक 32 वर्षीय विवाहित से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को गगल से एक विवाहिता को सात लड़के एक वाहन में उठाकर सलोल की ओर ले गए, जहां उसके साथ जंगल में सामुहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद वहीं लड़के उसे मैक्लोडगंज के एक होटल में ले गए जहां भी फिर उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया। इस गैंगरेप के बारे में विवाहिता ने पुलिस थाना गगल में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


डीएसपी सुनील राणा ने बताया के पीड़िता को टांडा में मेडिकल के लिए ले जाया गया है और आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है शाम तक इनकी गिरफ्तारी हो सकती है। डीएसपी ने बताया के 32 वर्षीय विवाहिता अपने मायके में रह रही थी उसकी शादी कुछ वर्ष पहले गगल के पास ही हुई थी और उसके 3 बच्चे भी हैं । और पति से 5 वर्ष से अलग रह रही थी । राणा ने बताया कि जल्द ही उस वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा। जिस पर यह लड़के बैठकर सलोल और मैक्लोडगंज में लेकर गए थे। उन्होनें ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बखशा जाएगा।

Leave a Reply