सिवान । दूसरे राज्यों से अपने घर सपरिवार लौटे लोगों के बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने के लिए चल रहे नामांकन अभियान के अंतिम दिन 2869 बच्चों का दाखिला लिया गया। बुधवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों का सर्वे किया। बुधवार को 1135 बच्चों का नामांकन विभिन्न विद्यालयों में किया गया। इस दौरान बुधवार तक 2869 बच्चों का नामांकन विभिन्न विद्यालय में की गई हैं। इस संबंध में बीईओ राजकुमारी ने बताया कि 126 विद्यालय के करीब आठ सौ से अधिक शिक्षक नामांकन अभियान में लगे हुए हैं। बुधवार को दारौंदा ,फतेहपुर, मड़सरा, कौथुआसांरगपुर, सिरसांव, फतेहपुर, रमसापुर, रुकुंदीपुर, रामगढ़ा, करसौत, पिनर्थु खुर्द, कोड़ारी कला, पांडेयपुर, जलालपुर, बालबंगरा, भीखाबांध, पकवलिया, बेलदारी टोला, रगड़गंज, उजांय, धनौती, मछौती, सहदौली आदि के शिक्षकों ने नामांकन अभियान में 2869 बच्चों का नामांकन हुआ। इस दौरान बच्चे का या खाते या अभिभावक के खाते, आधार कार्ड या निवास आदि की जानकारी ले रहे हैं। अगर किसी भी बच्चे का खाता संख्या या आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो उन बच्चों के अभिभावकों से 15 दिनों के अंदर लेने को कहा गया है। इस दौरान आधार संख्या, खाता संख्या, मेधा सॉफ्टवेयर में नाम, वर्ग आदि की जानकारी देकर इंट्री कर देने का दिशानिर्देश दिया गया है।