newssetu24

जीव विज्ञान स्नातक पद के लिए 25 जुलाई तक करें आवेदन

धर्मशाला,  खंड विकास अधिकारी रैत लतिका सहजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास  खंड रैत की 54 ग्राम पंचायतों में जन जैव विविधता रजिस्टर(पीबीआरएस) तैयार करने के लिए पांच ग्राम पंचायतों के एक समूह पर दो जीव विज्ञान स्नातक रखे जाने हैं। यह जीव विज्ञान स्नातक दो माह के लिए पारिश्रमिक आधार पर नियुक्त किये जाएंगे
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों के आवदेन पत्र 25 जुलाई, 2020 तक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक खंड कार्यालय रैत में आमन्त्रित किये जाते हैं। अभ्यर्थियांे की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जीव विज्ञान स्नातक होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अवश्य संलग्न करें।
अधिक जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-238041 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply