ऊर्जा मंत्री के संपर्क आए भाजपा प्रवक्ता तोमर भी परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव

शिमला, शिलाई के पूर्व विधायक व हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता बलदेव तोमर भी ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऊर्जा मंत्री के संक्रमित पाए जाने के बाद तोमर ने अपना और परिवार के सदस्यों को कोरोना टेस्ट करवाया था जिनकी रिपोर्ट पॉजिटव आई है। प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा उनकी व उनके परिवार की तबीयत ठीक है, लेकिन डाक्टरों की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी करोना जांच करवाएं। अनुरोध किया जो भी उनके संपर्क में आया है वह खुद को आइसोलेट कर अपनी कोरोना जांच करवाए। करीब दो दिन पहले प्रदेश के नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाएं गए थे। वह भी इस दौरान कई लोगों के संपर्क में थे। स्वास्थ्य विभाग उर्जा मंत्री और प्रवक्ता बलदेव तोमर के संपर्क में आए लोगों का चयन कर सैंपल ने की तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply