हिमाचल में 700 रूपये में करवा सकते है कोरोना टेस्ट


प्रदेश सरकार ने निजी एसआरएल लैब को मंजूरी

शिमला, हिमाचल प्रदेश में अब कोई भी व्यक्ति 700 रूपये में अपना कोरोना टेस्ट करवा सकता है। जिसके लिए निजी एसआरएल लैब ने कांगड़ा और मंडी में कोविड एंटीजन में टेस्ट करने को हामी भर दी है। प्रदेश सरकार के अस्पतालों में कोरोना का टेस्ट निशुल्क किया जाता है। जबकि इस लैब कोई भी व्यक्ति जिसके संदेह है तो वह 700 रूपये देकर अपना कोरोना टेस्ट करवा सकता है। वहीं सरकार ने इस निजी लैब को टेस्ट करने के लिए मशीनें भी स्थापित करने को कहा है। टेस्ट के दौरान स्वास्थ्य विभाग को लॉगिन आईडी और यूजर आईडी पासवर्ड रहेगा ताकि टेस्ट की गुणवत्ता और निगरानी बने रहे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एसआर लैब प्रदेश के बड़े अस्पताल में सुविधा दे रही है। हिमाचल में सरकार की ओर से संक्रमितों के टेस्ट निशुल्क किए जाते रहेंगे। निजी लैब में वे लोग भी टेस्ट करवा सकेंगे, जिन्हें लगता है कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया। प्रदेश के बाहरी राज्यों की लैब में टेस्ट के 2500 से 3000 रुपये वसूल किए जा रहे हैं।


जनजातीय क्षेत्र में भी अब होंगे कोरोना टेस्ट

केंद्र सरकार ने काजा, पांगी, केलांग, भरमौर में टेस्ट कराने के लिए ट्रू नेट मशीनें लगाने को स्वीकृति दी है। जिसके चलते प्रत्य प्रति मशीन में 30 से 35 टेस्ट होंगे। एसीएस हेल्थ आरडी धीमान ने बताया कि केंद्र से मंगलवार को ही मंजूरी मिली है। इसमें एक मशीन कमला नेहरू अस्पताल शिमला में लगेगी।

Leave a Reply