हिमाचल में राम जन्मभूमि पूजन पर लड्डू बांट मनाई खुशी
अयोध्या में राजा राम जन्मभूमि पूजन के शुभ मुहूर्त के मौके पर हिमाचल प्रदेश में भी राम भक्तों ने जश्न मनाया। सुबह से ही मंदिरों और धार्मिक स्थलों में विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया गया। वहीं रामभक्तों ने 492 सालों से चली रही अग्निपरीक्षा में सफलता मिलने की खुशी में मिठाईयां भी बांटी। लोगों ने शहरों से गांव में मिठाई बांट कर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का स्वागत किया। बिलासपुर जिला के विधानसभा क्षेत्र की श्री मणिमहेश एवं संतोषी माता लंगर कमेटी लदरौर ने प्रधान विश्वनाथ और सहायक एडवोकेट अंचल रणौत, के अध्यक्षता में लोगों को लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान उन्होंने ने दुकानों से लेकर बसों में सवार यात्रियों को मिठाई बांटी। एडवोकेट आंचल रणौत ने कहा कि पांच सदी के लड़ाई के बाद रामलला के भव्य मंदिर का रास्ता साफ हुआ है। इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया है । इस मौक पर केशव, अशोक कुमार, ठाकुर ध्यान सिह, पीयूष ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, किशोरी लाल ने राम जन्मभूमि पूजन के मौके पर लदरौर आने जाने वालों को मुंह मिठा करवाया। इसके अलावा कांगड़ा में भाजपा प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में लोगों में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा िक