कोरोना संकट के चलते नही हो पाई थी विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 2019-20 शैक्षणिक सत्र के सम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है । केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है । इसके लिए केंद्रीय विश्चविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 के सम सेमेस्टर (स्नातक के लिए दूसरा और चौथा, स्नातकोतर के लिए दूसरा सेमेस्टर) के सभी विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर के लिए प्रमोट कर दिया गया है । विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि 2019-20 शैक्षणिक सत्र के सम सेमेस्टर के मध्यवर्ती विद्यार्थियों के पाठ्यक्रमों के अंतिम परिणाम सेमेस्टर के दौरान किए गए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए जाएंगे । अंतिम ग्रेड प्वाइंट औसत की गणना तथा स्वर्ण पदक से सम्मानित किए जाने हेतु मेरिट तैयार करने के लिए वर्तमान सत्र के एसजीपीए गणना नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र इस प्रदत ग्रेड से संतुष्ट न हो अथवा इस ग्रेड को ग्रेड प्वाइंट गणना में शामिल करना चाहता हो तो उसे स्थिति सामान्य होने के बाद संबंधित पेपर की परीक्षा देनी होगी ।
केंद्रीय विवि धर्मशाला में चार नए कोर्स शुरू
धर्मशाला, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला नए शैक्षणिक सत्र से चार नए कोर्स शुरू किए है। जिसमें पंजाबी और पेंटिंग में मास्टर डिग्री, हिन्दू स्टडी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और कश्मीरी भाषा (शारदा सक्रिप्ट) में सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं । पंजाबी और पेंटिंग में मास्टर डिग्री के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त रखी गई है। पंजाबी में 30 और पेंटिंग में 10 सीटों को भरा जाना है। इन कोर्सों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस संबंध में सारी जानकारी विवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने इन चार नए कोर्स को शुरु किए जाने की पुष्टि की है।
