वैष्णो देवी माता मंदिर में कोरोना की दस्तक, 3 पुजारियों सहित 22 लोग पाए संक्रमित

जम्मू, कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने तक बंद रहने के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा रविवार से शुरू हो चुकी है. यात्रा को लेकर मंदिर परिसर में श्राइन बोर्ड द्वारा खास इंतजाम किए गए थे. ताकि लोग कोरोना से दूर रहें। लेकिन इन सबके बावजूद भी कोरोना वायरस संक्रमण ने मंदिर में दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक वैष्णो देवी मंदिर के 3 पुजारी, चार पुलिस वाले और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों सहित 22 लोग संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले भी रविवार को वैष्णो देवी में 20 कोरोना केस सामने आने की बात आई थी। वैष्णो देवी माता मंदिर की यात्रा शुरू होने के साथ ही कोरोना वायरस भी फैलना शुरू हो गया है।

वहीं कोराना महामारी के बाद शुरू हुई यात्रा के चलते नए नियमों के मुताबिक पहले हफ्ते में प्रतिदिन 2,000 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर करेंगे, जिनमें से 1,900 जम्मू-कश्मीर से होंगे और बाकी के 100 लोग अन्य प्रदेशों से होंगे। इसके अलावा रेड जोन और जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 की जांच करवानी होगी, इस दौरान जिन लोगों को कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव होगी उन्हें ही आगे की यात्रा करने की अनुमति होगी। वहीं माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले इच्छुक भक्तों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण भी करवाना होगा और अनुमति मिलने के बाद ही वह यात्रा कर सकते है।

Leave a Reply