रूस की सेचेनोव मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के सफल परीक्षण का दावा किया है. रविवार को सामने आईं रिपोर्ट्स में इसे ‘ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल’ में सफल होने वाली दुनिया की पहली वैक्सीन भी बताया गया. इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के डायरेक्टर वदिम तरासोव ने इसकी जानकारी दी.