मुख्यमंत्री के दस्ते में तैनात चालक और सुरक्षा कर्मी कोरोना पॉजिटिव

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दस्ते में तैनात चालक और सुरक्षा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। देर रात कोरोना रिपोर्ट आने बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं यह दोनों कांगड़ा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आए हुए थे और केबिनेट की बैठक के दौरान भी वहां उपस्थित थे। अब प्रशासन यह आंकड़ा जुटाने में जुट गया है कि उनके संपर्क में कौन कौन आया है। ताकि उन लोगों के भी कोरोना सैंपल लिए जा सके है।

इससे पूर्व प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को परिवार और स्टाफ के सदस्य भी कोरोना संक्रमित हुए है। वहीं भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर भी उनके संपर्क में आने के बाद परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है। मंत्री सुखराम चौधरी को परिवार सहित आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया है। बीते दिनों वन मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक के पॉजिटिव आने के बाद मंत्री परिवार सहित होम आईसाेलेट हो गए है। आज उनका कोरोना जांच सैंपल लिया जाएगा। जिसकी शाम तक रिपाेर्ट आएंगी।

Leave a Reply