DTU ने 18 जुलाई से शुरू होने वाली फाइनल परीक्षाएं की कैंसिल, स्टूडेंट्स यहां पढ़ें अपडेट

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) ने 18 जुलाई से होने वाली अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय दिल्ली सरकार द्वारा COVID-19 स्थिति के कारण विश्वविद्यालयों के सभी सेमेस्टर और फाइनल परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले की घोषणा के मद्देनजर लिया है। इसके तहत यूनिवर्सिटी ने 2019-2020 के सभी प्रोगाम के सभी सेमेस्टर के फाइनल ईयर के एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं। इनमें पीएचडी प्रोगाम के फाइनल ईयर की परीक्षाएं भी शामिल हैं। यह कहा गया है कि सभी कार्यक्रमों के इंटरमीडिएट सेमेस्टर से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों के मूल्यांकन के लिए दिशा-निर्देशों को उचित समय पर डिटेल जारी की जाएगी। छात्र-छात्राएं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने राज्य में लगातार बढ़ी रही कोरोना संक्रमित मामलों की संख्य के चलते दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया था। इसके साथ ही कहा था कि छात्र-छात्राओं को को विश्वविद्यालयों द्वारा तय किए गए मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं अगर दिल्ली में कोविड-19 मामलों की बात करें तो अब तक डेढ़ लाख मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि दिल्ली में रिकवरी रेट भी बहुत तेजी से बढ़ रही है।

Leave a Reply