9 तारीख को आ रही मुंबई संजय राउत जी, केंद्र ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा
मंडी, शिव सेना नेता संजय राउत और हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के बीच जुबानी जंग में संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी। जिसके बाद कंगना ने संजय राउत को चैलेंज किया है वह नौ तारीख को मुंबई आ रही है। वहीं हिमाचली नेताओं और अन्य संगठनों की मांग के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
वहीं कंगना ने टवीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुरक्षा देने के लिए धन्यावाद किया है और लिखा है कि ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं अमित शाह जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद । इसके अलावा कंगना रणौत ने टवीटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए शिव सेना नेता संजय रणौत को उनकी मानसिकता का ठीक करने को कहा है, एक मिनट 45 सैकेंड की वीडियो में संजय राउत को सीधा संदेश दिया है। वहीं उन्होंने लिखा है कि
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ ।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के जीवन को खतरे में देखते हुए राज्य सरकार ने उनके प्रवास और आवागमन के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। वहीं उन्होंने ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के कंगना रणौत को सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा प्रदान करने के निर्णय के लिए भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडों का एक दल सहायक कर्मचारियों के साथ मनाली पहुंच रहे हैं।