धर्मशाला, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव महाजन “रिपु” को कांगड़ा-चम्बा लोकसभा युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । वहीं नूरपुर क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने गौरव महाजन की नियुक्ति का स्वागत किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरव महाजन की नियुक्ति पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। युवा नेता गौरव महाजन ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर युवाओ में खुशी की लहर है और वह युवा कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे । उन्होंने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व विधायक एवं कांगड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन व प्रदेश युकां अध्यक्ष मनीष ठाकुर का आभार जताया।
