हिमाचल के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी हुए कोरोना पॉजिटिव

शिमला, हिमाचल प्रदेश सरकार के नवनियुक्त उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वीरवार शाम को उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है। उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने फेसबुक पर पोस्ट ने लिखा है कि ‘मेरे निजी सहायक सोनू चौधरी के कोरोनो पॉज़िटिव आने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
धन्यवाद’ ।

वीरवार को पांटवा अस्पताल में लगी मशीन में उर्जा मंत्री के सचिव और भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष ने जांव के लिए दिए थे। जोकि पॉजिटिव पाएं गए है। अब इन दोनों के सैंपलों को दूसरी जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। अगर वहां भी यह पॉजिटिव पाएं जाते है तो दोनों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया जाएगा। वहीं अब उर्जा मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को यह पता लगाना होगा की। उनके संपर्क में कौन कौन व्यक्ति आया है।

Leave a Reply