हमीरपुर, जम्मू कश्मीर के जिला पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला का एक जवान शहीद हो गया । शहीद जवान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के गांव गलोड़ का रहने वाला है। जिला हमीरपुर के गलोड़ गांव व डाकघर खास गलोड़ का 24 वर्षीय रोहिन कुमार पुत्र रसील कुमार सेना की 14 पंजाब रेजीमेंट में तैनात था। प्रशासन की ओर से परिवार को बेटे की शहादत की सूचना मिलने के बाद बुरा हाल है।
वहीं, शहीद रोहिन के पिता रसील सिंह खास गलोड़ में हलवाई की दुकान करते है। दो माह बाद नवंबर माह में रोहिन की शादी होने वाली थी और घर में परिवार के सदस्य उनकी शादी की तैयारियों में जुटे थे। शादी की तैयारियों के बीच सैनिक बेटे के शहीद होने की खबर से परिवार टूट गया है। वहीं परिवार के सदस्य सैनिक बेटे की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक रोहिन कुमार 2016 में सेना में भर्ती हुआ था, इसकी एक बहन है जिसकी शादी को चुकी है। हलवाई पिता रसील सिंह ने सपने संजाए थे कि फौजी बेटा उनके बुढ़ापे को सहारा बनेगा । लेकिन 24 वर्ष की उम्र में बेटे ने शहादत पा ली।
