गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ हुए अमिताभ बच्चन

दिल्ली, भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए है। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। “

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह पिछले काफी समय से कोविड-19 पर लगाम लगाने के कायों की समीक्षा में जुटे थे। इस दौरान उन्होंने ने दिल्ली में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठकें कर इसकी स्थिति से निपटने में व्यस्त थे। इसके अलावा देश में अनलॉक की गाइडलाइंस तैयार करने में भी उनकी और मंत्रालय की अहम भूमिका रही है।

अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

इसके अलावा मुंबई का नानावटी अस्पताल में पिछले 22 दिनों से उपचाराधीन अभिनेता अमिताथ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने अस्पताल से छुट्टी हो गई है। अमिताभ ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि वह अब घर पर सेल्फ आईसोलेशन में रहेेगे। भारत देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,735 नए मामले आए है। जबकि 853 लाेगों की संक्रमण से मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 17,50,723 मामले हो गए है। जिसमें 11,45,629 लोग स्वस्थ् हुए है जबकि 5,67,730 सक्रिय मामले है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि माननीय गृहमंत्री जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार मिला। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply