अयोध्या में शुभ मुहूर्त में पीएम मोदी ने किया भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन

प्रधानमंत्री ने विश्व के रामभक्तों को दी भूमि पूजन की बधाई

अयोध्या, पांच सदी यानी 492 वर्ष से चल रहे संघर्ष के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया। वहीं राजा राम के भक्तों को पांच सदी से चली आ रही अग्निपरीक्षा भी पूरी हो रही है। पांच अगस्त बुधवार के दिन में अभिजीत मुहूर्त में श्री राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के साथ ही प्रधानमंत्री माेदी ने उसकी आधार शिला भी रखी । पहले ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लेकर तैयारी परी कर ली गई थी। और सरयू घाट को भव्य तरीके से सजाया गया था । बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिल्ली से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर के मध्याम से अयोध्या रवाना हुए। जिसके बाद पीएम मोदी रामनगर के साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचे। जहां पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी के साथ अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त में भव्य राम मंदिर निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की माटी को प्रमाण करते हुए उसे अपने माथे पर भी लगाया। प्रधानमंत्री ने 12 बजकर 40 मिनट आैर 08 सेकेंड तक के अभिजीत मुहूर्त के अंदर ही संपूर्ण भूमि पूजन की प्रक्रिया को पूरा किया। इससे पूर्व उन्होंने जिस स्थल पर रामलला विराजमान थे उस स्थल पर शिलाओं को पूजन किया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply