धर्मशाला, पुलिस मैदान धर्मशाला में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक दूरी तथा कोविड-19 के प्रोटोकोल का पूरा ध्यान रखा जायेगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गये हैं। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कोरोना वारियरों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को 10.30 बजे शहीद स्मारक में माल्यापर्ण के उपरांत 10.55 बजे पुलिस मैदान में ध्वजारोहण तथा परेड का निरीक्षण आयोजित किया जायेगा। परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियां भाग लेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
