वर्धमान मिल में 100 पदों के लिये साक्षात्कार 19 नवम्बर को


  धर्मशाला, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला में 19 नवम्बर, 2020 को प्रातः 10 बजे वर्धमान स्पिनिंग एंड जनरल मिल, लुधियाना द्वारा 100 पदों के लिये साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिये 18 से 28 वर्ष के पांचवी व इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदन कर सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को 7800 से 12 हजार रुपये का वेतन और हॉस्टल सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि आवेदक साक्षात्कार के समय दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ व अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लायें। उन्होंने कहा कि इस साक्षात्कार के लिये कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नम्बर 81466.25376 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply