ऊना, हीरो साइकिल लिमिटेड, हीरो नगर जीटी रोड़ लुधियाना पंजाब द्वारा बैल्डर के कुल 100 पद के लिए 14 अगस्त को ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज हीरो साईकिल लिमिटेड में 100 पदों के लिए राेजगार कार्यालय ऊना में शुक्रवार 14 अगस्त 2020 को प्रात: 11 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के पात्र एवं इच्छुक पुरूष अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि साक्षात्कार में मिग बैल्डर के 50 पद और टिग बैल्डर के 50 पद शामिल हैं। वहीं इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बैल्डर ट्रेड में आईटीआई सहित एक या दो साल का बैल्डिंग में अनुभव होना जरूरी है, साक्षात्कार में चयनित मिग बैल्डर ट्रेड में 12,000 से 13,500 रूपए और टिग बैल्डर को 14,000 से 16,500 रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
क्या लेकर आएं अभ्यार्थी
अनीता गौतम ने बताया कि योग्य तथा इच्छुक केवल पुरूष आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते है। वहीं अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 88720-01163 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता जारी नहीं किया जाएगा।