धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 2020-21 तथा 2020-22 के लिए विभाग ने प्रवेश शेड्यूल काे जारी कर दिया है। जिसके तहत तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 11 अगस्त से ऑनलाइन दाखिले की शेड्यूल जारी किया गया है और विद्यार्थी सभी आईटीआई 11 सितंबर तक दाखिला ले सकते है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 300 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी आईटीआई संस्थान प्रशिक्षण दे रहे है। जिसमें एक वर्षीय से दो वर्षीय सत्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी आईटीआई में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से कक्षाओं और ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश सरकार को डीजीटी के आदेशों से अवगत करा दिया है अब प्रदेश सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है। इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।