Jio Platforms में Google करेगी 33,737 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Reliance Industries ds 43वें सालाना आम बैठक (AGM) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 13 बड़े निवेश के बाद अब Google 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के साथ ही गूगल जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में 7.7 फीसद हिस्‍सेदारी खरीदेगी। मुकेश अंबानी के जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में अब दुनिया की दो दिग्‍गज कंपनियां Facebook और Google निवेश कर चुकी हैं।

जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में निवेश की शुरुआत Facebook के साथ 22 अप्रैल को शुरू हुई थी। Facebook ने 9.99 फीसद हिस्‍सेदारी के लिए जियो प्‍लैटफॉर्म्स में 43,754 करोड़ रुपये का निवेश किया था। फेसबुक के बाद गूगल ने जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में सबसे अधिक निवेश किया है।

Leave a Reply