जानिए क्या हैं ब्रिटेन के नए इमिग्रेशन रूल्स, वीजा के लिए 70 पॉइंट्स होना जरूरी

ब्रिटेन का इस वर्ष के अंत तक यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर आना तय है. इसी के साथ 1 जनवरी 2021 से ब्रिटेन में नए इमिग्रेशन रूल्स लागू हो जाएंगे. इनके तहत ईयू या गैर-ईयू आवेदकों से एक जैसा बर्ताव किया जाएगा. पहले कि तरह ईयू आवेदकों को ब्रिटेन में मूवमेंट की इजाजत नहीं दी जाएगी. अब जो कोई भी यूके में रहना और काम करना चाहता है, उसे वीजा का पात्र बनने के लिए 70 पॉइंट्स हासिल करना जरूरी होगा. इन पॉइंट्स का ऐलान होम ऑफिस की ओर से 13 जुलाई 2020 को किया गया था.

ब्रिटेन की भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, “ब्रिटिश लोगों ने हमारे बॉर्डर्स पर कंट्रोल वापस लेने और एक नया पॉइंट-आधारित इमिग्रेशन सिस्टम शुरू करने के लिए मतदान किया. अब हमने ईयू छोड़ दिया है. हम इस देश की पूरी क्षमता को प्राप्त करने के लिए 1 जनवरी 2021 से नया निष्पक्ष, मजबूत, कौशल-प्रधान सिस्टम देने जा रहे हैं. ब्रिटेन व्यापार के लिए खुला है और श्रेष्ठ और चमकदार ग्लोबल टेलेंट के स्वागत के लिए तैयार है.”

Leave a Reply