अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन से प्रदेश का युवा वर्ग उत्साहित
धर्मशाला, अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण भूमिपूजन से हिमाचल में कहीं लड्डू बांटे गए तो कहीं पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में जिला भाजपा कार्यालय में विधायक विशाल नैहरिया की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
इस दौरान विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि पांच सदी के बाद राम भक्तों का राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। आज विश्व भर के रामभक्त में खुशी का माहौल है। प्रदेश में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने से हर वर्ग खुश है।
वहीं कांगड़ा में भाजपा प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने भाजपा नेताओं के साथ लोगों को मिठाई बांटी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा स्थित सप्त सिंधु परिसर में राम जन्म भूमि शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इसमें श्री राम के व्यक्तित्व और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को उकेरा । परिसर के निदेशक एवं दृश्य कला विभाग के प्रमुख प्रो. हर्षवर्धन सिंह ने इसे विद्यार्थियों और शोधार्थियों की स्वाभाविक अभिव्यक्ति बताया ।
उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर परिसर में आयोजित इस कला प्रदर्शनी को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखा । विवि के छात्रों ने प्राध्यापकों के साथ मिलकर श्री राम का पोस्टर बनाया । इस अवसर पर परिसर के अध्यापक डीन प्रो. नारायण सिहं राव, चंद्रदीप सिंह, थुकतन नेगी, राजीव, डा. अरुन कुमार, विभाग अध्यक्ष डा. जगमीत बावा, डा. मलकीत सिंह, प्रोफेसर बलवान गौतम, गिरीश गौरव और मूर्ति कला विभाग के सभी अध्यापक एवं परीक्षा देने आए सभी छात्रों ने इस कला प्रदर्शनी में भाग लिया।
—