पटना एम्स में कोरोना मरीजों से मिले मंंत्री मंगल पांडे

पटना, हिमाचल प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी व वर्तमान में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एम्स पटना में उपचाराधीन कोरोना मरीजों ने मिलकर उनका हाल जाना। बुधवार को पटना एम्स में निदेशक और अधीक्षक से स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक के पूर्व पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में दाखिल मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने टविटर अकाउंट पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

मंगल पांडे देश में किसी राज्य के पहले स्वास्थ्य मंत्री है जिन्होंने पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में उपचारधीन मरीजों को हाल जाना है और वहां की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की है। इस दौरान एम्स पटना के निदेशक और अधीक्षक भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ मौजूद रहे है।

इस के अलावा मंगल पांडे ने एम्स पटना में अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बैठक कर तमाम जानकारियां भी हासिल की। उन्होंने यह भी जानकारी सांझा की है कि बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा 5 लाख से पार है, जबकि प्रदेश में स्वस्थ् हुए मरीजों की संख्या 30504 हो गई है जबकि की एक्टिव मरीजों की संख्या 15141 है।

Leave a Reply