देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। जिसके बारे में उन्होंने ट्वीट कर खुद जानकारी दी है। प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा है कि अस्पताल में टेस्ट करवाने के बाद मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं, पिछले एक सप्ताह से जो भी लोग मेरे संपर्क में आए है, मैं उन सभी से अपील करता हूं कि वे सभी आइसोलेट हो जाए और अपने टेस्ट करवाएं।
हाल ही में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राजनेता और वीवीआईपी लोग भी पॉजिटिव पाए थे है। इनमें से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चाैहान और अभिनेता अमिताथ बच्चन अब स्वस्थ हो गए है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल सहित कई अन्य लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।