स्मार्ट सिटी धर्मशाला में लंबित पड़े कार्यों को समय पर पूरा करें अधिकारी

शहरी विकास मंत्री ने धर्मशाला में लिया विकास कार्याें को जायजा

धर्मशाला, शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को धर्मशाला में स्मार्ट सिटी में किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इन कार्याें को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए। शहरी विकास मंत्री ने स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्मार्ट क्लास रूम तथा 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले खेल मैदानों का भी निरीक्षण किया।

यह क्लॉस रूम आधुनिक सुविधाओं जैसे डिजीटल पाठ्यक्रम सामग्रीर, इंटरेक्टिव स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर, आई.पी.कैमरा, इंटरनैट तथा क्लास रूम फर्नीचर से सुसज्जित होंगे। खेल मैदानों के बनने से बच्चों को बास्केटवाल, बॉलीवॉल, बैडमिंटन, फुटबाल इत्यादि खेलों की सुविधा प्राप्त होंगी। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने एकीकृत आवास एवं स्लम विकास कार्यक्रम के तहत 16.51 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले घरों का निरीक्षण किया। इस योजना के तहत 168 आवास तथा एक सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का बेहतर तरीके से कार्यान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में अब कोविड-19 लॉकडाउन के बाद तेजी लाई जाएगी तथा लंबित कार्यों को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी निमार्ण कार्यों के लिए धन की किसी भी तरह की कमी नहीं है। कंेद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा भी उपयुक्त बजट उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने हमीरपुर में भी शहरी विकास अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विकास कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी प्रदीप ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply