मृदा यांत्रिकी, शिला यांत्रिकी, कांक्रीट प्रौधोगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में अनुसंधान

विजन

हमारा लक्ष्य है कि हम विश्व स्तरीय जांच सुविधाएं प्रदान कर सके और विश्व स्तरीय भूतकनीकी और अन्य सेवाओं को प्रदान कर सके जिससे नियोजन, अभिकल्पन, निर्माण, अनुरक्षण व सुरक्षा संबंधी जलीय एवं अन्य सिविल इंजीनियरिंग ढांचों के लिए तैयारी की जा सके और हितग्राहियों की जरुरतों को भी पूरा किया जा सके।

मिशन

मृदा यांत्रिकी, शिला यांत्रिकी, कांक्रीट प्रौधोगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में अनुसंधान व विकास हेतु जल संसाधन के क्षेत्र में विश्व स्तरीय संस्थान। यहां पर दूरदर्शिता रखी जाती है बदलाव संबंधी वैश्विक जरुरतों पर, इसमें गुणवत्ता, उद्यमिता और नेतृत्व संबंधी स्थितियों और मानवीय मूल्यों के साथ प्रभावी योगदान संबंधी है जो कि सामाजिक आर्थिक प्रकार से सुधार को लेकर होती है।

Leave a Reply