शिमला, मंडी जिला के नेरचौक मेडिकज कॉलेज की आरटी पीसीआर लैब के तकनीशियन के कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार को सील कर दिया गया है। अब लैब होने वाले कोरोना सैंपलों की जांच की हमीरपुर और शिमला भेजा जाएगा। सोमवार रात को कॉलेज की आरटी पीसीआर लैब का तकनीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद प्रशासन इसे सील करने का फैसला लिया है। अब तकनीशियन के कॉटेक्ट में आए लोगों की जांच की जारी है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज की लैब में मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पिति और बिलासपुर के सैंपलों की जांच होती थी। अब इन्हें अन्य जगह जांच के लिए भेजा जाएगा।