चीनी ब्रांड को पछाड़ SAMSUNG ने बेचे 48 लाख मोबाइल यूनिट्स

बिजनेस डेस्क, कोरोना महामारी के चलते भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में शिपमेंट में गिरावट देखने को मिली है। इस वर्ष आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की 182 लाख यूनिट्स शिप्ड हुई हैं। चीनी कपंनी शाओमी इस सेगमेंट में सबसे ऊपर बनी हुई है, जबकि वीवो और सैमसंग के स्थान में परिवर्तन हुआ है। इस परिर्वतन में साउथ कोरियन ब्रांड सैमसंग (Samsung) को फायदा हुआ है वह इसमें दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि वीवो तीसरे नंबर पर आ गई है और इसके बाद रियलमी और ओप्पो का नंबर आता है कोरोना वायरस महामारी के चलते स्मार्टफोन की शिपमेंट में गिरावट आई है।

सैमसंग (Samsung) को इस साल लोकल प्रोडक्शन लाइन अप के कारण फायदा मिला है। देश में शाओमी ने 54 लाख यूनिट्स मोबाइल की शिपिंग की है तो सैमसंग के 48 लाख यूनिट्स और वीवो की 32 लाख की शिपिंग रही है। वहीं रियलमी ने इस दौरान 17.8 लाख यूनिट्स शिप की है। इन सबमें सबसे ज्यादा फायदा सैमसंग को हुआ है। जोकि तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के कारण सैमसंग को फायदा हुआ और चीनी ब्रांड को नुकसान झेलना पड़ा है।

वहीं रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के बाद लो-एंड और मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन की मांग बढ़ेगी। मार्च के बाद भारतीय लोगों ने स्मार्टफोन पर खर्च करना कम किया है, वहीं विशेषज्ञों को मानना है कि तीसरी तिमाही में स्थिति में कुछ सुधार होगा।

Leave a Reply