रैडक्रॉस सोसायटी के लक्की बैग ड्रॉ में इस टिकट नंबर को मिली स्कूटी

धर्मशाला, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिस मैदान धर्मशाला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा निकाले गए लक्की बैग ड्रॉ में टिकट नंबर 038157 को स्कूटी (होन्डा एक्टिवा 5जी) का प्रथम पुरस्कार निकाला है। वहीं दूसरा पुरस्कार टिकट नम्बर 002875 को लैपटॉप, तीसरे पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 044293 को 24 इंच एलईडी टीवी (सैमसंग), चौथे पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 017103 को फ्रिज (सैमसंग), पांचवें पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 017093 को सैमसंग ए10 मोबाईल, छटे पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 006066 को माइक्रोवेव ओेवन, सातवें पुरस्कार के रूप में पुरस्कार टिकट नम्बर 008093 को वॉटर प्यूरीफायर, आठवें पुरस्कार के रूप में पुरस्कार टिकट नम्बर 029769 को डिनर सेट, नौवें पुरस्कार के रूप में दो पुरस्कार टिकट नम्बर 010110 व 048117 को मिक्सर एण्ड ग्राइंडर, दसवें पुरस्कार के रूप में दो पुरस्कार टिकट नम्बर 041739 और 044766 को सिलिंग फैन तथा 11वें पुरस्कार के रूप में तीन नम्बरों 033255, 000296 033089 को 2500-2500 रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे

Leave a Reply