देखे तस्वीरें- जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण बने नन्हे बच्चे

धर्मशाला, जिला कांगड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम की आयोजन बड़ी घूमधाम से किया गया। वहीं लोगों ने कोरोना के चलते अपने घरों पर ही भागवन कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया। डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू में जन्माष्टमी के अवसर पर आॅनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व फैंसी ड्रेस शो का आयोजन करवाया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के चित्रों द्वारा अपनी भावनाओं को प्रकट किया l

स्कूल के प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में भी डीएवी पब्लिक स्कूल  गोहजू में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करवाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह प्रमाणित किया है कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी रहें वे उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहेंगे l उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे ।

कृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों ने अपने बच्चों को घरों पर ही राधा कृष्ण बनाया और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर इस पर्व की बधाई दी। वहीं बच्चाें ने स्कूल द्वारा जन्माष्टमी पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।

Leave a Reply