सिरमौर, जम्मू- कश्मीर के बारामुला में सोमवार को हुए आतंकियों से लौहा लेते हुए सिरमौर जिले के नाहन कस्बे के धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला 24 वर्षीय बहादुर जवान शहीद हो गया । शहीद जवान प्रशांत ठाकुर धारटीधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भनेत हल्दवाडी के गांव ठाकर गुआन का रहे वाला था। जानकारी के मुताबिक प्रशांत ठाकुर ने 18 साल की उम्र में 25 सितंबर 2014 को सेना ज्वाइन की थी और वह इस समय जम्मू कश्मीर में 19 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। सोमको आर्मी ज्वाइन की थी वे 19 आरआर में तैनात थे। सोमवार दोपहर परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना मिली। जानकारी के मुताबिक आंतकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के जॉइंट नाका पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग की और इसमें हिमाचली जवान प्रशांत ने शहादत प्राप्त की। इस दौरान जबावी कारवाई में एक आतंकी भी मारा गया ।
शहीद प्रशांत के घर में मां रेखा देवी और पिता सुरजन सिंह के अलावा भाई है। जानकारी के मुताबिक प्रशांत के परिजन उसकी की शादी के लिए लड़की देख रहे थे। अब उनका यह सपना अधूरा ही रह गया। प्रशांत ठाकुर शुरू से ही फौज में जाना चाहता था। जब उसका चयन हुआ तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था
मुख्यमंत्री ने शहीद प्रशांत ठाकुर की शहादत पर किया शोक व्यक्त
शिमला, जम्मू कश्मीर के बारामुला में आंतकवादियों से लौहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हिमाचल के वीर जवान प्रशांत ठाकुर की शहादत पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है। 24 वर्षीय शहीद जवान प्रशांत ठाकुर सिरमौर जिला की धारटीधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भनेत हल्दवाडी के गांव ठाकर गुआन का निवासी था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा कि शहीद प्रशांत ठाकुर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अद्वितीय साहस का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत ठाकुर एक सच्चे योद्धा थे, देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से शहीद की आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

