श्री साईं कोचिंग संस्थान ने लिया पांच बेटियों की पढ़ाई की जिम्मा

श्री साईं कोचिंग संस्थान शाम नगर ने हर साल की तरह इस साल भी गरीब परिवार की पांच लड़कियों की पढ़ाई की जिम्मेवारी ली है। संस्थान के निदेशक राज राणा ने इस दौरान कहा कि कोविड-19 के इस दौर में जो माता पिता अपनी बच्चियों की ट्यूशन फीस जमा करवाने में असमर्थ हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साईं संस्था में पिछले वर्ष से प्रतिज्ञा देवी छात्रवृत्ति योजना शुरू की थी

जिसके अंतर्गत दाडनू गांव की छात्रा तनवी की आर्थिक सहायता कर शिक्षा के प्रति उनका मनोबल बढ़ाया है। राज राणा ने बताया कि इस वर्ष ही इस बच्ची के पिता का देहांत हो गया था व कोरोना काल मे उसकी पूरे साल की पढ़ाई का खर्चा साई कोचिंग सेंटर ने इस योजना के तहत उठाने का निर्णय लिया है। संस्थान के निदेशक राज राणा व अनिता राणा ने कहा कि भविष्य में भी वह इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की लड़कियों को छात्रवृत्ति देकर उनकी सहयोग करते रहेंगे।

Leave a Reply