कांगड़ा, पठानकोट-मंडी एनएच ( Mandi-Pathankot NH) पर सोमवार सुबह करीब सात बजे दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कांगड़ा के पास एनएच पर 53 मील में पालमपुर की ओर से कार (HP-37F-6855) में सवार हो कर तीन लोग पठानकोट की ओर जा रहे थे इस दौरान भारी बारिश के चलते कार अनियंत्रित होकर पेड़ टकराने के बाद दुकान में बरामदे में घुस गई। वहीं हादसे में एक व्यक्ति की मौत पर रही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने टांडा में दम तोड़ दिया। वहीं घायल कार चालक का टांडा में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक तेज बारिया के कारण हादसा पेश आया है। वहीं नगरोटा बगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।