नूरपुर, विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के तहत राजा का तालाब के खेर गांव में बुधवार शाम को जमीनी विवाद के चलते चाचा ने 20 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को अजय कुमार जब अपने माता पिता और बहन के साथ घर लौट रहा था तो उनके ही पड़ोसी चाचा के साथ रास्ते को लेकर बहस शुरू हो गई। वहीं इस दौरान उन्होंने अजय और उसके परिवार को पीटना शुरू कर दिया। घायल अवस्था परिवार के सदस्य जब अजय कुमार को नूरपुर अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कुछ वर्ष पहले भी जमीनी विवाद के चलते आपसी झड़प हो चुकी थी, जिसमें अजय कुमार की दादी की टांग टूट गई थी। एएसपी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अजय कुमार के शव का नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वही मामले में अारोपी मृतक के खेर निवासी चाचा सुभाष चंद को गिरफ्तार कर कारवाई शुरू कर दी है।
