स्किन और बालों पर ऐलोवेरा के फायदे से हम सब वाकिफ हैं, लेकिन कई बार इसका फर्क काफी वक्त के इस्तेमाल के बाद नजर आता है। तो जल्द से जल्द असर पाने के लिए जरूरत है अपने स्किन टाइप को जानने की। जी हां, जब आप स्किन के हिसाब से पैक और मास्क लगाएंगी तो कुछ ही हफ्तों बाद आप इस फर्क को महसूस कर पाएंगी। तो आइए जानते हैं अलग-अलग स्किन के लिए तैयार किए जाने वाले फेस मास्क के बारे में…
नॉर्मल स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है, तो 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 2 बड़े चम्मच दही और 1 छोटा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद इसे धो लें। कुछ दिनों तक रोज़ाना इसका इस्तेमाल करें और फर्क देखें।
ड्राय स्किन के लिए
इस पैक से न सिर्फ ड्रायनेस दूर होगी बल्कि स्किन भी सॉफ्ट होती है। इसे बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर अच्छी तरह मिलाएं और इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें फिर धो लें। कुछ वक्त तक रोजाना इस पैक का इस्तेमाल करें और फिर फर्क देखें।
एक्ने-प्रोन स्किन के लिए
चेहरे पर लगातार होने वाले पिंपल्स से परेशान हैं तो ये पेस्ट करेगा आपकी प्रॉब्लम सॉल्व। एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन को कम करने के साथ ही ये टैनिंग से भी राहत दिलाता है। बस इसके लिए 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 छोटा चम्मच गुलाबजल या दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार का इस्तेमाल ही काफी होगा।
