वर्धमान यार्नस लुधियाना में भरे जाएंगे मशीन ऑपरेटर के 50 पद


धर्मशाला, मैसर्ज वर्धमान यार्नस थ्रेड्स लिमिटेड यूनिट-2 लुधियाना में मशीन ऑपरेटर (ट्रेनी) महिला व पुरूष आवेदकों के 50 पद भरे जाएंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिसके लिए शैक्षिणक योग्यता दसवीं व बारहवीं पास रखी गई है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को तीन महीनों प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 6750 रुपये व 8810 रुपये प्रतिमाह वेतन व अन्य भत्ते जैसे की बोनस 20 प्रतिशत ईएलएनएफ, ग्रैचयुटी इत्यादि देने का प्रावधान रखा गया है।

इसके अलावा महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा व मैस की सुविधा भी उपलब्ध है।   उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी परिसर में सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।   किसी भी जानकारी के लिये कम्पनी के मोबाईल नम्बर 88947-04052 से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने इस बावत किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा

Leave a Reply