नई दिल्ली, जेएनएन। तीन महीन तक लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। टीवी सीरियल्स की शूटिंग तो शुरू हो ही चुकी है। अब फिल्मों की शूटिंग में शुरू होने वाली है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘बैल बॉटम’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। लेकिन शूटिंग फिलहाल भारत में नहीं बल्कि विदेश की जाएगी। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ स्कॉटलैंड जा सकते हैं। फिल्म की आगे की शूटिंग वहीं की जाएगी। कोरोना वायरस के प्रकोप के देखते हुए अक्षय प्राइवेट जैट से स्कॉटलैंड जा सकते हैं।
खबरों की मानें तो ‘बेल बॉटम’ की टीम इसी महीने से शूटिंग शुरू करने वाली थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स बंद होने की वजह से कोई विदेश ट्रेवल नहीं कर सकता था। इसलिए शूटिंग फिलहाल रुक गई। लेकिन अक्षय कुमार ने हाल ही ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी अगस्त से शुरू होने वाली है। अक्षय ने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘हम जो काम सबसे अच्छा करते हैं, उसे शुरू करने वाले हैं। समय आ गया है कि काम पर लौटा जाए। बेल बॉटम अगले महीने से फ्लोर पर जाने वाली है’। बता दें कि बेलबॉटम एक पीरियड ड्रामा है, जिसे रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं।
